किसानों के लिए बीज की बुआई और सही जमाव हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है. लेकिन अब इस समस्या का हल मिल गया है. सहारनपुर के किसान संजय चौहान ने एक मिनी सीडड्रिल मशीन का इस्तेमाल शुरू किया है, जिससे न केवल बीज की सही बुआई होती है, बल्कि समय और मेहनत की भी बचत होती है. यह मशीन ₹15,000 की कीमत पर उपलब्ध है और छोटे किसानों के लिए भी सुलभ है. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/ सहारनपुर)