Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Greater Noida News: आज का दिन जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखरी लेकर आ रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर आज कुछ ही समय में पहली विमान लैंडिंग होने जा रही है। विमान की पहली लैंडिंग के साथ ही जिले के लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार हो जाएगा। ढाई दशक की कोशिश और इंतजार के बाद आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। ट्रायल को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर विमान की पहली सफल लैंडिंग होगी और उसके कुछ देर बाद ही विमान यहां से टेक ऑफ भी करेगा। लैंडिंग के दौरान वाटर कैनन से विमान को सलामी दी जाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि यह विमान लैंडिंग से पहले सभी जरूरी डेटा रिकॉर्ड करने के लिए जेवर एयरपोर्ट के ऊपर घंटों तक घूमेगा। इस दौरान एकत्र किए जाने वाला सारा डेटा यह जानकारी देने में मदद करेगा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से यात्रियों के लिए शुरू होने के लिए तैयार हो पाया है या नहीं। आज से शुरू होने वाला यह ट्रायल आगामी 15 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा।

अधिकारियों द्वारा की जाएगी ट्रायल की निगरानी

नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर होने वाली इस पहली विमान लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल समेत मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, डीजीसीए, एनआईएएल और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी ट्रायल की निगरानी करेंगे। एनआईएएल के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रायल के बाद, अकासा और इंडिगो एयरलाइंस जैसे एयरलाइन पार्टनर भी अपना ट्रायल कर सकते हैं।

अंधेरे में भी होगी आसान लैंडिंग

ऐसा माना जा रहा है कि अगर ट्रायल सही समय में पूरा हो जाएगा तो जेवर एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से व्यवसायिक विमानों की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे बनकर पूरी तरह से रेडी है। रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग के काम को भी पूरा निपटा लिया गया है। इसके अलावा कैट एक और कैट 3 के इंस्ट्रूमेंट लगाए जा चुके हैं जो कोहरे में फ्लाइट्स की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को भी लगाया जा चुका है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर आठ लेन चार लूप का इंटरचेंज बनाया गया है। इसको एनएचआईए ने बनाया है। अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट के स्टार्ट होने से सड़क का काम भी पूरा हो जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *