How To Use Hadjod: हड्डियों के लिए हड़जोड़ को आयुर्वेदिक की सबसे बढ़िया औषधि माना जाता है. यह ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया और फ्रैक्चर का रामबाण इलाज माना जाता है. लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा की हड़जोड़ पाइल्स, अस्थमा, अल्सर के इलाज में भी अचूक दवा का काम करती है.