किसान संग्राम सिंह ने लोकल 18 से कहा कि वैसे तो मैं केले की खेती काफी सालो से कर रहा हूं. इसमें मुझे अच्छा फायदा भी हुआ. इस समय करीब तीन बीघे में ड्रैगन फ्रूट लगा हुआ है. इसमें काफी जगह ड्रैगन फ्रूट के पौधे के बीच में रहती है. इसमें हमने मूली लहसुन धनिया की खेती की है.