Chandauli News: मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित पानी की टंकी का स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया. इस दौरान वॉल्व से 30 से 35 फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगी. ओवरहेड टैंक से लगभग एक घंटे तक पानी से निकलता रहा. Post navigation इस घर के लोग नहीं जाते बाजार! न साग-सब्जी खरीदते और न ही फल, तो खाते क्या हैं? यूपी के इस जिले में होंगी 17 हजार से ज्यादा शादियां, बनेगा नया रिकॉर्ड!