किसान रविंद्र कुमार सैनी ने लोकल 18 से बताया कि पिछले 4-5 साल से धनिया की खेती करते आ रहे हैं. सितंबर महीने में धनिया की बुआई कर दी जाती है. एक महीने में धनिया की खेती कटाई पर आ जाती है. इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा रहता है Post navigation पीलीभीत में तैयार होगा पक्षियों का डाटाबेस… PTR के जंगलों में होगा सर्वे बीन्स की खेती कर ये किसान हो रहा मालामाल, लागत से तीन गुना हो रहा मुनाफा