यूपी के गोंडा जनपद के एक किसान ने खेती में कमाल कर दिया है. किसान ने सिंघाड़े की खेती कर मालामाल हो रहा है. किसान ने बताया कि वह 1 या 2 एकड़ में सिंघाड़े की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहा है. इसके साथ ही इस फसल में उसकी लागत भी कम आती है. (रिपोर्टः रजनीश/ गोंडा)