New variety of sugarcane Ko.Lakh. 16202 : गन्ने की किस्म को. 0238 पर प्रतिबंध लगने के बाद एक बार फिर से वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए गन्ने की एक नई किस्म की विकसित की है. यह किस्म चीनी मिलों को अच्छा चीनी परता और किसानों को बेहतर उत्पादन देगी. खास बात यह है कि ये किस्म उकठा और लाल सड़न रोग प्रतिरोधी है.