Waste Decomposer capsule: जिला कृषि रक्षा अधिकारी बस्ती रतन शंकर ओझा लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि वेस्ट डी कंपोजर एक जैविक उत्पाद है, जो पराली को जल्दी से सड़ा कर जैविक खाद में बदल देता है. यह एक कैप्सूल फॉर्म में होता है, जिसमें सूक्ष्मजीव (बैक्टीरिया और फंगस) होते हैं, जो पराली को गलाने में मदद करते हैं.