बहराइच में एक किसान पुदीना की खेती कर बंपर कमाई कर रहा है. किसान का कहना है कि दीना लगा देने के बाद 3 महीने में तैयार हो जाता है. फिर इसकी कटाई कर ली जाती है. कटाई करने के 20 दिन बाद या फिर से उग जाता है. इस तरह कमाई बार- बार होती रहती है. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है