Prayagraj News: झारखंड के कोडरमा जिले की रहने वाली 65 वर्षीय गीता देवी 15 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन से खो गई. उनके साथ उनकी बहू सरिता देवी एवं पोती कुसुम थी. उन्होंने बताया कि कोडरमा जाने वाली ट्रेन पर रात के 10:02 पर बैठना था, लेकिन वह पीछे छूट गई इसके बाद से मिली नहीं. जिनकी तलाश में उनकी बहू और पोती पिछले 20 दिनों से जुटी हैं.