Jama Masjid Pilibhit: पीलीभीत की जामा मस्जिद का निर्माण तत्कालीन रोहिल्ला सरदार हाफिज रहमत खान ने कराया था. जानकारों के मुताबिक, हाफिज रहमत खान सन 1749 से 1774 तक रोहिलखंड के रेजिडेंट रहे थे. पीलीभीत में उस दौरान उन्होंने छोटे-बड़े तमाम निर्माण कराए थे.