Ukhatha Disease : दिसंबर के महीने में किसान अगर मसूर खेती करें तो बेहद कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलता है. मसूर की मांग बाजार में साल भर रहती है. जिसकी वजह से किसानों को इसको अच्छा भाव मिलता है, लेकिन मसूर की फसल को उकठा रोग से बचाने के लिए फसल लगाते समय कुछ जरूरी उपाय करना चाहिए.