Mirzapur News: मिर्जापुर के किसान योगेंद्र ने बताया कि फसलों की बुआई से पहले किसान गाय का गोबर, गौमूत्र और बुझा चुना की मदद से घोल तैयार कर लें. 12 घंटे बाद घोल का छिड़काव फसलों पर करें. इससे अधिक पैदावार भी होगा और फसलें कीटों से सुरक्षित भी रहेंगी. इससे फसलों की उर्वरक क्षमता में भी वृद्धि होगी.