जिले के मुहम्मदाबाद गोहाना से आजमगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक घाटी की दुकान ने अपने खास स्वाद और खुशबू से स्थानीय लोगों और दूर-दराज के ग्राहकों को अपना दीवाना बना रखा है. यह दुकान न केवल आसपास के लोगों के बीच लोकप्रिय है, बल्कि दूर-दराज से भी लोग यहां स्वादिष्ट घाटी का आनंद लेने पहुंचते हैं. बता दें कि घाटी को चने के बेसन से तैयार किया जाता है. साथ में प्याज और समासे का इस्तेमाल किया जाता है. स्वाद में समोसे को टक्कर देती है. खास बात ये है कि लोग गांव में इसे बड़े चाव से खाते हैं. (रिपोर्टः राजीव/ मऊ)