Avadh Ojha House Photos: अवध ओझा का सपना था आईएएस अफसर बनना. लेकिन इसे वो पूरा नहीं कर पाए. यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्हें कई असफलताएं मिलीं. उनकी मां ने उन्हें एक बार गुस्से में कह दिया था, ‘तुम्हारा गेम ओवर हो गया. अब तो तुम्हें मेरे सहारे ही जीना पड़ेगा.’ लेकिन आज वो लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. लोकल 18 से बात की उनके पेरेंट्स ने. जानें उन्होंने क्या कहा. साथ ही देखें अवध ओझा के घर की तस्वीरें.