Banana Cultivation: क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एक बीघा जमीन में केले की खेती से 1 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया जा सकता है? जी हां, बाराबंकी के युवा किसान अमन कुमार ने ये साबित कर दिखाया है. उनकी मेहनत और केले की एक खास किस्म ने न केवल उनकी जिंदगी बदली है, बल्कि ये साबित कर दिया है कि सही फसल और रणनीति से खेती भी सोना उगल सकती है. आइए जानें केले की खेती की ये खास कहानी.