Kala Sona Wheat Farming: रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. किसान रबी सीजन में बुवाई करने वाली फसलों की तैयारी में जुटे हुए हैं. गेहूं इस सीजन का मुख्य फसल माना जाता है. गेहूं की बुवाई करने वाले किसान कई प्रकार की उन्नत किस्म की प्रजातियों की बुवाई करते हैं जिससे उन्हें अच्छी पैदावार के साथ ही अच्छा मुनाफा मिल सके. मुनाफे के लिए कई किसान काले गेहूं की भी खेती करते हैं. यह गेहूं महंगा बिकता है तो किसानों के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही अपनी खासियतों के चलते खाने वाले के लिए लाभकारी है. इन्हीं गुणों के कारण इसे काला सोना नाम से भी जानते हैं. (रिपोर्टः सौरभ/ रायबरेली)