Ghaziabad Latest News: बीते दिनों गाजियाबाद के खोड़ा थाने में एक शख्स पहुंचा था. शख्स ने वहां पहुंच पुलिस को बताया कि आज से 31 साल पहले मेरा अपहरण हो गया था, मैं मुश्किल से वहां से भागकर आया हूं. मेरी मदद करो और परिवार से मिलवा दो. उसके बाद जो सच सामने आया उसे जान पुलिस भी हैरान रह गई. आइए जानते हैं कौन था यह शख्स.