Ram Mandir Deepotsav Photos : लगभग 500 वर्षों के बाद अयोध्या का ऐतिहासिक राम मंदिर दीपों की माला से जगमगा उठा, जब पूरे नगर में प्रभु राम का स्वागत त्रेता युग की भव्यता के साथ किया गया. इस विशेष दीपोत्सव में अयोध्या नगरी के हर कोने को रंग-बिरंगी रोशनी और दीपों की मालाओं से सजाया गया, जैसे राम के वनवास से लौटने पर त्रेता युग में हुआ था.