Wheat Farming Tips: रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई का समय आ रहा है. नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर 25 नवंबर तक गेहूं की बुवाई के लिए समय बेहद ही उपयुक्त माना जाता है. गेहूं की फसल की बुवाई के वक्त बेसल डोज के तौर पर उर्वरकों का भी इस्तेमाल किया जाता है. कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि उर्वरक का इस्तेमाल करने से पहले मिट्टी की जांच करा लें, ताकि पता चल सके की मिट्टी में कौन से पोषक तत्व मौजूद हैं और किन पोषक तत्त्वों की कमी है. (रिपोर्टः सिमरनजीत/ शाहजहांपुर)