मेरठ महोत्सव 21 से 25 दिसंबर तक चलेगा और इसमें हेमा मालिनी, शंकर महादेवन, कुमार विश्वास, हर्षदीप कौर, नीति मोहन आदि शामिल होंगे. इसमें जिलों के ओडीओपी स्टॉल्स को भी में लगाया जाएगा. स्टार्टअप कृषि वूमेन एंड हेल्प एजुकेशन को लेकर सेमिनार भी आय़ोजित किए जाएंगे.