इत्र की सुगंध के साथ-साथ कन्नौज आलू की बड़ी पैदावार के क्षेत्र में भी जाना जाता है. ऐसे में किसान यहां पर समय-समय पर अलग-अलग खेती करते हैं. एक ऐसे ही जागरूक किसान अमिताभ भदौरिया ने अपनी अलग सोच के चलते पारंपरिक खेती आलू से हटके टमाटर की खेती करके अपनी किस्मत बदल दी है. 500 पौधों से शुरू हुई टमाटर की खेती इस बार 20 बीघे तक पहुंच गई है. किसान ने 20 बीघे में टमाटर की खेती से करीब 10 लाख से भी ज्यादा का मुनाफा होने का अनुमान जताया है. (रिपोर्टः अंजली शर्मा /कन्नौज)