बस्ती के सेठा गांव में मां-बेटी के जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आते ही हड़कंप मचा हुआ है. यहां पहुंची पुलिस ने घटना से तमाम सबूत जमा किए हैं. इस अपराध में इसी परिवार के दो भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगा है. परिवार के लोगों ने बताया है कि ये दोनों भाई कई दिनों से धमकी दे रहे थे और उन्होंने अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला.