महोबा से हैरान कर देने वाला नया मामला सामने आया है. यहां 19 साल की लड़की को जहरीले काले बौने सांप ने बीते 5 सालों में 11 बार काटा है. काली बिल्ली, काला साया के बाद अब रहस्यमयी काले नाग की चर्चा हो रही है. इसकी वजह से लोग दहशत में हैं. आइए जानते हैं ये पूरा मामला.