Business News: कम उम्र में भी कुछ बड़ा हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी 8 साल से गोलगप्पे व भेलपुरी बेच रहे शख्स की है. कई बार जीवन के उतार चढ़ाव आये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 8 साल पहले खुद मजदूरों की तरह अकेले धक्का लगाते हुए ठेला लेकर आते थे. आज उनके पास आठ लोग काम कर रहे हैं. पूरे कन्नौज में दीपक फूड कार्नर के नाम मशहूर हो गया है. फास्ट फूड की करीब 15 से ज्यादा वैरायटी वो आज बनाकर लोगों को खिला रहे हैं. शाम ढलते ही इस फूड कॉर्नर पर मेले जैसा माहौल होता है. लोग दूर-दूर से यहां पर लजीज व्यंजनों का मजा लेने आते हैं. (रिपोर्टः अंजलि/ कन्नौज)