बिजनेस सुनते ही लगता है, कि शुरू करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होगी. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. Local18 को उषा तिवारी बताती हैं कि पहले वो हाउसवाइफ थीं. इसके बाद मन में विचार आया कि घर पर ही क्यों ना कुछ किया जाए, जिससे उनकी आय बढ़ जाए. फिर उषा तिवारी ने अचार का काम शुरू किया. इस समय उनका सालाना 4 से 5 लाख रुपए का टर्नओवर है. (रिपोर्टः रजनीश / गोंडा)