Success Story: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इंटर पास किसान ने ऐसा कमाल किया है वो अब खेती किसानी के जरिए सालाना 25 लाख रुपए की कमाई कर रहा है. किसान जीतू पाठक को कई दफा सम्मानित भी किया जा चुका है. परंपरागत खेती के जरिए सब्जी व बागवानी में किस्मत आजमाई तो किसान ने महज पांच साल में समृद्धि की राह पकड़ ली. चार एकड़ (20 बीघा) से बागवानी व सब्जी की पैदावार करने वाले किसान जीतू पाठक आज 18 एकड़ (90 बीघा) में केला, पपीता, पत्ता गोभी, गोभी, शिमला मिर्च, शिमला व गेंदा की पैदावार कर अन्य किसानों के लिए नजीर बन गए हैं. रिपोर्ट- रजत कुमार