Kitchen Garden Tips : गुलहड़ के पौधे में अगर सफेद कीड़े यानी मिला बग दिखाई दे रहे हो तो इसकी रोकथाम के लिए घर पर ही बेहतर उपाय कर सकते हैं. इसके लिए छाछ, नीम तेल और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर एक महीने में तीन बार छिड़काव कर करना होगा. सफेद कीड़े से निजात मिल जाएगी.