कृषि अधिकारी लाल बहादुर सिंह ने लोकल 18 से कहा कि गेहूं की बुवाई के 21 दिन बाद सिंचाई हो जाना चाहिए. सिंचाई करने के बाद गेहूं में कल निकलता है. जब कल निकलेगा तभी गेहूं का अच्छा पैदावार मिल सकेगा. कुछ प्रचलित बीज जैसे असिंचित जमीन में गेहूं की इन किस्मों की बुआई कर कर सकते हैं.