Barabanki Bee keeping: यूपी में बाराबंकी के किसान अजीत कुमार मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. किसान ने अपने इस इनोवेशन से सबको चौंका दिया है. उन्होंने मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद से सिरका तैयार किया है. इस सिरके को चखने वाले लोग इसे बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बता रहे हैं.