कासिम नाम के युवक का हाथ टूटा है. यहां ताकत दिखाने के लिए अक्सर इलाके के युवक जोर आजमाइश करते हैं . इस जोर आजमाइश के खेल में कासिम नाम के युवक का हाथ टूट गया है. रविवार रात 10 हजार रुपये के लिए शर्त लगाकर कासिम नाम का युवक जोर आजमाइश कर रहा था. इस दौरान उसका हाथ टूट गया. युवक का टूटने के बाद हड़कंप मच गया. दोनों युवकों के बीच 60 हजार में समझौता भी हो गया. अब कासिम का उपचार चल रहा है. हाथ टूटने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.