Amroha News : अमरोहा जिले के थाना सैदनगली में तैनात कांस्टेबल ने शादी के लिए लड़की देखने के लिए छुट्टी ली. वह मथुरा जिले के नौहझील के गांव तिलकगढ़ी में अपने घर खुशी-खुशी पहुंचा. रात में परिजनों के साथ मिलकर खाना खाया. फिर रात में उसका शव मिलने से कोहराम मच गया. पूरा पुलिस महकमा रो पड़ा.