Viral Photo of Pilibhit Tiger Reserve : मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा पिछले कुछ समय से लगातार पीलीभीत के बाघों की खूबसूरती देश-दुनिया के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से ला रहे हैं. हाल ही में अर्पित ने पीटीआर की एक ऐसा फोटो साझा की है जो आपने आप में बेहद अनूठा है.