आज बाग फरजाना क्षेत्र (राजा दशरथ के आवास पर) में रामलीला आयोजन के तहत श्रीराम जन्म की शुशी में 1001 दीप जलाकर दीपावली मनाई गई. राजा दशरथ का आवास प्रकाश और फूलों से ऐसे सजा था मानो अयोध्या नगरी. दीपों की श्रंखला में सियाराम, अयोध्या, लक्ष्मण, हनुमान और रामायण के अन्य पात्रों के नाम लिखे गए.