How To Remove Ants From Kitchen: घर के किचन में चींटियों का अड्डा लग जाना आम बात है. खासतौर पर फर्श पर खाना गिरने के बाद लाल चींटियों की कतारें देखने को मिलती हैं. अगर इन्हें हाथ से हटाने की कोशिश करें, तो ये काट सकती हैं, जिससे परेशानी बढ़ जाती है. खासकर छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए यह समस्या खतरनाक हो सकती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू उपायों से आप चींटी को भगा सकते हैं.