Shanata Temple in Shringinari: मंदिर के पुजारी LOCAL 18 से बातचीत में बताते है कि जब राजा दशरथ ने यज्ञ के लिए श्रृंगी ऋषि से निवेदन किया तब ऋषि ने मखौड़ा धाम पर यज्ञ करने का फैसला किया परंतु अविवाहित ऋषि से यह यज्ञ अपूर्ण हो जाता, इसीलिए राजा दशरथ ने अपनी बेटी शांता का विवाह श्रृंगी ऋषि से कर दिया.