Ballia famous for Bindi: बलिया जनपद का एक प्रमुख उद्योग, जिसे सरकार ने सराहा और “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” के रूप में घोषित किया, वह यहां के हजारों लोगों, खासकर महिलाओं की जीविका का बड़ा आधार है. यह उद्योग साधारण नहीं है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व भी है. आइए जानते हैं बलिया के इस मशहूर बिंदी उद्योग के बारे में.