Firozabad Ramlila: यूपी के फिरोजाबाद में हिंदू और मुस्लिम मिलकर 100 सालों से अनोखी रामलीला का मंचन करते हैं. हिंदू-मुस्लिम की एकता वाली इस रामलीला को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. यहां मुस्लिम रामलीला में अमह रोल भी निभाते हैं. Post navigation हाईकोर्ट ने निकाली 3306 पदों पर भर्ती, कक्षा 6 पास के लिए भी मौके कभी मजदूरी के मिलते थे 200 रुपये, अब इस बिजनेस से कमा रहे हैं लाखों