Ghazipur News: गाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की कोर्ट ने आदेश दिया है कि चंदौली के तत्कालीन एसपी, इंस्पेक्टर समेत 19 पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के मामले में एफआईआर दर्ज हो. इस संबंध में एक कांस्टेबल ने ही मामले का खुलासा करते हुए जांच की मांग की थी. जांच में पुलिस कर्मी दोषी पाए गए थे, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई थी, इस पर कांस्टेबल ने कोर्ट की शरण ली थी.