Tomato Farming Tips: अक्सर आप गांव में महिलाओं को घर में चूल्हा और चौका करते हुए देखा होगा, लेकिन मिर्जापुर के भीटी गांव की रहने वाली महिला किसान घर के काम के साथ टमाटर की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रही हैं. खेत से ही उत्पादित फसल को व्यापारी खरीदकर ले जाते हैं. करीब 50 हजार रुपए लागत में 3 से 4 लाख रुपए की आमदनी आसानी से हो जाती है. डिमांड कम होने पर भी कमाई पर प्रभाव नहीं पड़ता है. (रिपोर्टः मुकेश/ मिर्जापुर)