सुल्तानपुर के बारासिन गांव में स्थित मां जालपा धाम अपने आप में अनेक रहस्यों को समेटे हुए है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक क्षत्रिय को फांसी की सजा हुई थी, जिस पर मां जालपा धाम में उन्होंने मन्नत मांगी कि उनकी फांसी की सजा माफ हो जाए और उनकी यह मन्नत पूरी भी हो गई. जिसके बाद मां जालपा की प्रसिद्धि सुल्तानपुर जनपद समेत पूरे अवध क्षेत्र में हो गई. जहां दूर-दूर से लोग मां जालपा धाम में दर्शन करने के लिए आते हैं. (रिपोर्टः विशाल/ सुल्तानपुर)