Bride refused to Marry in UP : अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द रस्तामाऊ गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. य्हां की एक युवती की शादी पड़ोसी जिले अयोध्या उसरहा मीरमऊ गांव के रहने वाले सोहनलाल यादव से तय हुई थी. दो दिसंबर को दूल्हा बारात लेकर पहुंचा.दूल्हे को देखते ही दुल्हन और कन्या पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं…