Firozabad Street Food: फिरोजाबाद के विभव नगर चौराहे के पास गुजराती पानीपुरी के नाम से ठेला लगाने वाले दुकानदार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि उनका ठेला एक ही जगह पर पिछले बारह साल से लग रहा है. पहले उन्होंने दस रुपए के आठ गोलगप्पे बेचना शुरु किए थे और आज उनके दस रुपए में छह गोलगप्पे खूब बिक रहे हैं.