फिरोजाबाद विंटर महोत्सव के नाम से मेले का आयोजन करने वाले शशि भूषण ने लोकल 18 से कहा कि लोगों को इस मेले में कई तरह का आनंद मिलेगा. इस मेले में खरीदारी के साथ-साथ घूमने फिरने के लिए कई तरह के पॉइंट्स बनाए गए हैं. यहां बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं Post navigation सर्दियों में खाएं धीमी आंच में पकने वाला यह साग, दिनभर शरीर में रहेगी गर्माहट न गुस्सा आएगा-न टेंशन होगी…माथे पर रोज तिलक लगाने से बदल जाएगी किस्मत!