Nishad Raj Park: प्रयागराज के सरस्वती घाट पर यमुना नदी में वातानुकूलित हाई स्पीड निषादराज क्रूज खड़ी है. इस क्रूज पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पहली सवारी करेंगे. यह क्रूज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 50 लोगों की सवारी लेकर चल सकती है. 13 दिसंबर को पीएम मोदी निषाद राज पार्क जाएंगे. जहां भगवान राम और निषाद राज की गले लगे हुए मूर्ति का अनावरण करेंगे.