Famous Pakoda: रामपुर के थाना गंज स्थित एक पकौड़ी की दुकान, जो 75 साल पुरानी है, आज भी लोगों के बीच खास पहचान बनाए हुए है. यह दुकान हर्ष अरोड़ा के दादा द्वारा शुरू की गई थी, जब वे पाकिस्तान से रामपुर आए थे. उनके दादा ने यहां पकौड़े बनाने की शुरुआत की थी और अब हर्ष अरोड़ा इस दुकान को चलाते हैं.