महोबा में अपने पति और देवर के साथ आधार कार्ड अपडेट कराने जा रही दुल्हन सड़क हादसे का शिकार हो गई. परिजनों ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दुल्हन की मौत हो गई जबकि दूल्हा और उसका भाई घायल हैं. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. गांव वालों का कहना है कि अभी तो दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, कि यह हादसा हो गया.