सर्दियों में लोगों की स्किन से जुड़ी तमाम तरह कि दिक्कतें हो जाती हैं. इनमें त्वचा पर रूखेपन से लेकर स्किन का लाल होना, चकत्ते पड़ना, दाने निकलने जैसी तमाम समस्या होती हैं. इन्हें ठीक करने के लिए लोग इधर-उधर की आधी अधूरी जानकारी लेकर तमाम तरह के घरेलू नुस्खे और गोली-दवाई इस्तेमाल करते हैं. खुद से डॉक्टर बनना कई बार लोगों को भारी भी पड़ जाता है. इसलिए हम आपको स्किन स्पेशलिस्ट द्वारा दी गई जानकारी बताने जा रहे हैं जिससे आप भी सर्दियों में अपने स्किन की अच्छे से केयर कर पाएंगे.