इन दिनों रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई हो रही है. इसी के साथ ही किसान सरसों चना एवं मटर की भी खेती करते हैं. परंतु गेहूं की खेती करने वाले किसानों को फसल लगने वाले रोग एवं कीट को लेकर चिंता रहती है. क्योंकि गेहूं की फसल में रोग एवं कीट लगने से फसल प्रभावित हो जाती है. जिसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ता है. ऐसा ही एक रोग कंडुआ है, जो गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाता है. इस रोग के चपेट में आने से उत्पादन में भारी गिरावट आती है और कई बार गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/ शाहरजहांपुर)